Priyanka Verma

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता - जरूरी क्या है??

जरूरी क्या है??

जरूरी तो नहीं,
जो कुछ तुमने चाहा हो,
मिल ही जाए,
तुम्हारा सपना,
किसी भी हाल में,
पूरा हो जाए,
जरूरी तो नहीं,
लिया गया हर फैसला,
तुम्हारी जिंदगी को,
कुछ बदल पाए,
जरूरी तो नहीं,
हर कदम पर, तुमको,
सफलता मिलती ही जाए,
जरूरी है, अपनी गति को,
निरंतर बनाए रखें,
जरूरी है,
किसी भी कीमत पर ,
सपने देखना,
जरूरी है, जो है
उसी से ही बेहतर को,
बेहतरीन बना दिया जाए।।



प्रियंका वर्मा
21/12/20

   19
6 Comments

Priyanka Verma

22-Mar-2023 08:29 PM

सादर आभार आपका 🙏💐💐💐

Reply

Nice lines

Reply

Sachin dev

30-Dec-2022 06:34 PM

Nice

Reply